भारतीय पत्रकार सुरक्षा कवच ने विकास प्राधिकरण के सचिव के खिलाफ जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया सचिव के खिलाफ है अब आखिरी ज्ञापन, 17 से मुख्यमंत्री के यहां चलेगा धरना, हो चुकी सारी तैयारी
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/cvlvfdvzkolf/public_html/bjsindianews.in/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
दर्द
अयोध्या। भारतीय पत्रकार सुरक्षा कवच के पदाधिकारियों ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सतेंद्र सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सचिव सतेंद्र सिंह को तत्काल पद से हटाने और उन पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
गरीबों पर अत्याचार, अमीरों को संरक्षण का आरोप
सतेंद्र सिंह पर आरोप है कि उनके कार्यकाल में गरीबों के लिए अपने घर बनाना कठिन हो गया है। जब कोई गरीब व्यक्ति घर बनाने की कोशिश करता है, तो प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी उन्हें परेशान करते हैं। वहीं, अमीरों के होटल, स्कूल, लॉन और मॉल बिना नक्शे के आराम से बनते हैं क्योंकि वहां से बड़ी मात्रा में अवैध धन प्राप्त होता है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ अंतिम संघर्ष
राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरिक्ष तिवारी ने बताया कि पिछले माह भ्रष्टाचार के मामले की जानकारी लेने के दौरान उन्हें अपमानजनक व्यवहार और अपशब्दों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, “यह भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी अंतिम लड़ाई है। यदि 17 दिसंबर तक सचिव सतेंद्र सिंह को पद से नहीं हटाया गया और निष्पक्ष जांच नहीं हुई, तो मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।”
दिल्ली और अयोध्या के पत्रकार देंगे पूरा समर्थन
इस अभियान में जिला अध्यक्ष राम प्रसाद तिवारी, दिलीप तिवारी, उमेश यादव, संजय यादव, सत्येंद्र पांडे, अर्चना तिवारी, राकेश मिश्रा, निलेश विश्वकर्मा, आर.डी. तिवारी सहित संगठन के सभी सदस्य तन-मन-धन से समर्थन दे रहे हैं। दिल्ली से संगठन के पदाधिकारी मनोज पांडे ने भी सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी भेजी गई थी शिकायत
अंतरिक्ष तिवारी ने बताया कि पूर्व में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को शिकायतें भेजी गई थीं, लेकिन उन शिकायतों पर फर्जी रिपोर्ट लगाकर मामले को दबा दिया गया। उनके पास भ्रष्टाचार के खिलाफ कई ठोस सबूत हैं, जो स्थिति की गंभीरता को साबित करते हैं।
सचिव का लंबे समय से दबदबा
सतेंद्र सिंह लंबे समय से अयोध्या जनपद में तैनात हैं और वर्षों से विकास प्राधिकरण के सचिव पद पर कार्यरत हैं। उनकी तैनाती के दौरान ही भ्रष्टाचार के मामलों में इजाफा हुआ है।
भारतीय पत्रकार सुरक्षा कवच ने इस बार भ्रष्टाचार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई की घोषणा की है। अब देखना यह होगा कि सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है।