अयोध्या में महिला आयोग की जनसुनवाई: घरेलू हिंसा के बढ़ते मामलों पर सख्त रुख
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/cvlvfdvzkolf/public_html/bjsindianews.in/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
अयोध्या में महिला आयोग की जनसुनवाई: घरेलू हिंसा के बढ़ते मामलों पर सख्त रुख
अयोध्या। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान पीड़ित महिलाओं की समस्याएं सुनीं। इस दौरान सबसे ज्यादा शिकायतें घरेलू हिंसा से जुड़ी मिलीं। डॉ. मौर्या ने मौके पर ही 10 से अधिक मामलों का निस्तारण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
सीओ सदर योगेंद्र कुमार ने गंभीर मामलों में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों से फोन पर बात की और आवश्यक निर्देश दिए। डॉ. मौर्या ने कहा कि महिलाएं घरेलू हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जो समाज के लिए चिंता का विषय है। परिवार के सदस्यों को हिदायत देते हुए उन्होंने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए जागरूकता और सहायता का आश्वासन दिया।
डॉ. मौर्या ने बताया कि आयोग का उद्देश्य महिलाओं को न्याय दिलाने के साथ-साथ उनकी हरसंभव मदद करना है। संबंधित अधिकारियों को लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए गए हैं। महिला आयोग समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।