अयोध्या 24 जनवरी 2023 (सूवि)ः-मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल ने नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग तथा डी0एल0एम0 वन निगम के साथ निर्माणाधीन रामपथ के चल रहे कार्यो का सहादतगंज से लेकर अयोध्या हनुमानगढ़ी तक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम सहादतगंज से सड़क चैड़ीकरण के जद में आने वाले पेड़ों की कटाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी पुराने पेड़ों की एक-एक कर अपने सम्मुख नपाई कराकर चेक किया और कहा कि जो भी पुराने पेड़ सड़क के मुख्य कैरेज-वे की जद में आने से बच रहे है उन्हें किसी भी दशा में न काटा जाय तथा उनको बचाने हेतु बेहतर से बेहतर उपाय किया जाय, क्योंकि एक पेड़ को विकसित करने में कई सालों लग जाते है, पेड़ों से सड़क की सुन्दरता और भव्य होगी।
——————–